आरा: शादी समारोह में अंधाधुंध फायरिंग, दो युवकों की मौत, पांच घायल

भोजपुर जिले के आरा स्थित अगियांव बाजार थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में रविवार देर रात शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। एक शादी समारोह के दौरान हुई अंधाधुंध गोलीबारी में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस वक्त हुई जब दूल्हे की कार को रास्ता देने को लेकर विवाद हुआ, जो पुराने रंजिश का हिस्सा था।
पुलिस के अनुसार, फायरिंग लहरपा गांव के ही कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा की गई। मृतकों की पहचान लवकुश कुमार (23) और राहुल कुमार (22) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में पंकज कुमार, अप्पू कुमार, और अक्षय कुशवाहा सहित पांच लोग शामिल हैं, जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शी पंकज कुमार ने बताया कि विवाद अचानक उस वक्त शुरू हुआ जब दूल्हे की गाड़ी को प्राथमिकता देने की बात पर बहस छिड़ गई और देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं। प्रवीण कुमार, जो घायलों में से एक के रिश्तेदार हैं, ने बताया कि उनका भाई शादी में खाना परोस रहा था जब फायरिंग शुरू हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। डीएसपी सैफ मुर्तजा ने बताया कि घटना पूर्व विवाद से जुड़ी है और कानूनी कार्रवाई तेज़ी से की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना से पूरे गांव में दहशत और भय का माहौल है। शादी की खुशियों के बीच ऐसी दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।



