आईपीएल 2024 में मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला होने वाला है। पिछली बार दिल्ली ने लखनऊ को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मात दी थी। ऐसे में अब लखनऊ उस हार का बदला लेने के लिए तैयार है। लखनऊ की टीम पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हराकर आत्मविश्वास में है। लेकिन टीम को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। निकोलस पूरन टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं, लेकिन उनके बल्ले से पिछले दो मैचों में कुछ खास नहीं निकला। कप्तान ऋषभ पंत भी एक बड़ी पारी के इंतजार में हैं।
वहीं, दिल्ली के लिए सबसे बड़ा हथियार केएल राहुल हो सकते हैं, जो पहली बार अपनी पूर्व टीम LSG के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। राहुल ने इस सीजन अब तक छह मैचों में 266 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क लखनऊ के बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं। लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी की संभावना है, जो नेट्स पर शानदार लय में नजर आए। दिल्ली के लेग स्पिनर विप्रज निगम, जो खुद लखनऊ के हैं, ने मैच से पहले आत्मविश्वास जताया कि वे अपने घरेलू मैदान पर भी लखनऊ को एक बार फिर हराने के लिए तैयार हैं।
दोनों टीमों ने इकाना स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। अब देखना ये है कि कौन सी टीम जीत की पटरी पर मजबूती से आगे बढ़ती है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.