अनुराग कश्यप ने जातिगत टिप्पणी पर मांगी माफी – कहा “गुस्से में मर्यादा भूल गया

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने एक जातिगत टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली है। हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट में पूरे ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। अनुराग ने लिखा, “मैं गुस्से में किसी को जवाब देते हुए मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला।” उन्होंने कहा कि इस समाज के कई लोग उनके जीवन का हिस्सा रहे हैं और योगदान भी दिया है। इस टिप्पणी से परिवार, दोस्त और कई बुद्धिजीवी आहत हुए हैं।
उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी ने असल मुद्दे को भटका दिया और अब वह इस पर आत्ममंथन कर रहे हैं। अनुराग कश्यप ने आगे लिखा, “मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। अब आगे से ऐसा न हो, इसके लिए मैं अपने गुस्से पर काम करूंगा। मुद्दे की बात सही शब्दों से करूंगा।”
यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ लोगों ने उनके माफी मांगने को ‘बड़प्पन’ बताया है, वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि “अपने निजी फ्रस्टेशन को सोशल मीडिया पर न निकालें।”



