संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार कुल 1009 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। जनरल कैटेगरी से 335, ओबीसी से 318, एससी से 160, एसटी से 87 और EWS से 109 उम्मीदवारों को फाइनल चयन सूची में स्थान मिला है। यह रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है।
इस साल की टॉपर बनी हैं शक्ति दुबे, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। दूसरे स्थान पर हैं हर्षिता गोयल, जबकि तीसरे पायदान पर हैं डोंगरे आर्चित पराग। टॉप 10 की लिस्ट में आगे शाह मार्गी चिराग, आकाश गर्ग, कोमल पूनिया, आयुषी बंसल, राज कृष्णा झा, आदित्य विक्रम अग्रवाल, और मयंक त्रिपाठी जैसे नाम शामिल हैं।
UPSC सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS, IFS और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए चयन किया जाता है। परीक्षा तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार – में आयोजित की जाती है।
हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते हैं, लेकिन सीमित संख्या में ही सफल हो पाते हैं। ऐसे में 1009 उम्मीदवारों का सफल होना और उनमें से शक्ति दुबे का टॉप करना, कड़ी मेहनत और लगन का प्रमाण है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.