उत्तर प्रदेश सरकार ने अमेठी, बाराबंकी, महोबा और फर्रूखाबाद जिलों के लिए पर्यटन विकास की 13 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं पर कुल करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक जगहों पर बुनियादी सुविधाएं बढ़ेंगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अमेठी जिले की 5 परियोजनाओं के लिए ₹1400.5 लाख की स्वीकृति दी गई है। इनमें हिंगलाल भावानी मंदिर, मुकुटनाथ मंदिर, मलिक मोहम्मद जायसी स्मारक, संत कबीर बैठका और दुर्लभदास स्थलों का विकास शामिल है।
महोबा जिले में शिवांगी माता मंदिर, पूँछा वाले हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण और सांस्कृतिक परिदृश्य के विकास हेतु ₹2678.06 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
बाराबंकी जिले के लिए सबसे बड़ी राशि ₹5045.08 लाख स्वीकृत हुई है। इसमें लालेश्वर शिव मंदिर, लोधेश्वर महादेव मंदिर और अवसानेश्वर घाट के विकास कार्य शामिल हैं। लोधेश्वर महादेव के विकास की घोषणा खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट भाषण में की थी।
फर्रूखाबाद जिले में हनुमान मंदिर (मोहम्मदाबाद) और बौद्ध स्थल संकिसा के लिए ₹1001.19 लाख का प्रावधान किया गया है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.