आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी का कानपुर दौरा रद्द

कानपुर: जम्मू-कश्मीर के घाटी इलाके में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 2 स्थानीय निवासियों सहित कुल 28 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हमले की भयावहता को देखते हुए केंद्र सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है।
इस हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल (24 अप्रैल) प्रस्तावित कानपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। पीएम मोदी को कानपुर में लगभग 20,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करना था, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह दौरा स्थगित कर दिया गया है।
पीएम का कानपुर दौरा न केवल औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि कई जनकल्याणकारी योजनाओं की नींव भी रखी जानी थी। लेकिन इस समय पूरे देश की प्राथमिकता आतंकवाद से निपटना और शहीदों को श्रद्धांजलि देना है।



