उत्तर प्रदेश

बरेली में जीएसटी विभाग का बड़ा एक्शन: 6.6 लाख की कर चोरी पकड़ी, 18 लाख ईंटें जब्त

बरेली: नैनीताल रोड पर स्थित एक ईंट भट्ठे पर मंगलवार को जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमारी की। यह भट्ठा कागजों में बंद दिखाया गया था, जबकि मौके पर उसका संचालन पूरी तरह से चालू मिला। टीम ने इस छापे में 6.60 लाख रुपये की कर चोरी पकड़ी, और 1.10 करोड़ रुपये की कीमत की 18 लाख से ज्यादा ईंटें जब्त कर लीं।

अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्यकर दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि ईंट भट्ठों में गड़बड़ी की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। संयुक्त आयुक्त रेंज-ए नीलम रानी और सहायक आयुक्त विकास मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने ईटौआ केदारनाथ के पास ‘विकास बिक्र फील्ड’ पर छापा मारा। जांच में सामने आया कि भट्ठे का जीएसटी रजिस्ट्रेशन अक्टूबर से निरस्त है, फिर भी इसका संचालन नियमों के खिलाफ किया जा रहा था।

छापे के दौरान भट्ठे के बाहर 9,60,310 पक्की ईंटें और अंदर 8,75,000 कच्ची ईंटें मिलीं। चूंकि ईंटों का सत्यापन नहीं हो सका, इसलिए टीम ने इन सभी को जब्त कर लिया। बाजार मूल्य के अनुसार इन ईंटों की कीमत लगभग 1.10 करोड़ रुपये है और 6% टैक्स की गणना पर कर चोरी की राशि 6.60 लाख रुपये बैठती है।

मौके से चार संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिन्हें टीम ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, पोर्टल पर यह भट्ठा बंद दिखाया गया था, जबकि ग्राउंड रियलिटी अलग थी। अब भट्ठा स्वामी को नोटिस भेजा गया है, जिसमें उनसे जल्द ही अपना पक्ष रखने और टैक्स की बकाया रकम जमा करने को कहा गया है।

भविष्य में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है, और जप्त ईंटों व दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। जीएसटी विभाग की यह कार्यवाही क्षेत्र में नियमों के उल्लंघन पर कर प्रशासन की सख्ती का स्पष्ट संकेत है।

Related Articles

Back to top button