सोना-चांदी की रिकॉर्ड तोड़ कीमतों से सर्राफा बाजार में सन्नाटा

अक्षय तृतीया पर खरीदारी पर संकट
लखनऊ: सर्राफा बाजार इस बार अक्षय तृतीया से पहले उम्मीदों के विपरीत सन्नाटा झेल रहा है। सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, जिससे आम ग्राहकों की खरीदारी की क्षमता प्रभावित हुई है। कारोबारियों की मानें तो 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन भी खरीदारी शगुन तक सिमट सकती है।
मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,01,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी ₹99,850 प्रति किलो बिकी। इन कीमतों में 3% जीएसटी भी शामिल है। महज 22 दिनों में सोने की कीमतों में ₹7,400 का इजाफा, जबकि चांदी में ₹17,950 की वृद्धि दर्ज की गई है।
| तारीख | सोने का भाव (10 ग्राम) | चांदी का भाव (1 किलो) |
|---|---|---|
| 1 अप्रैल | ₹93,600 | ₹81,900 |
| 22 अप्रैल | ₹1,01,000 | ₹99,850 |
लखनऊ के सर्राफा बाजार में पहले जहां शादी-विवाह के सीज़न में शोरूम ग्राहकों से गुलजार रहते थे, अब खाली पड़े हैं। ग्राहक महंगे गहनों के बजाय हल्के वजन या प्रतीकात्मक खरीदारी तक सीमित हो रहे हैं। व्यापारी आशंकित हैं कि यदि यही हाल रहा तो इस बार अक्षय तृतीया पहली बार होगी जब भारी खरीदारी नहीं होगी।
इंडिया बुलियन एसोसिएशन (IBJA) के स्टेट हेड अनुराग रस्तोगी का कहना है, “सहालग चौपट होने के बाद अक्षय तृतीया ही कारोबारियों की आखिरी उम्मीद थी। लेकिन कीमतों ने ग्राहकों को डरा दिया है।” उनका मानना है कि ग्राहक केवल शगुन के तौर पर प्रतीकात्मक खरीदारी कर सकते हैं।
महंगाई, वैश्विक ट्रेड वार, और अमेरिकी टैरिफ जैसे कारकों के चलते इन धातुओं की कीमतों को लेकर अभी कोई ठहराव नजर नहीं आ रहा। ऐसे में सर्राफा बाजार को दोबारा संजीवनी कब मिलेगी, कहना मुश्किल है।


