उत्तर प्रदेशलखनऊ

कश्मीर में नृशंस हत्या के विरोध में केजीएमयू शिक्षक संघ का शांति मार्च आज

शहीदों को श्रद्धांजलि देने विश्वविद्यालय परिवार एकजुट

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। कश्मीर घाटी में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकवादी हमले में हुई सामूहिक नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय कृत्य के विरोध में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के शिक्षक संघ ने एकजुट होकर आवाज़ उठाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में आज शाम 4 बजे विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से शहीद स्मारक तक एक शांति मार्च निकाला जाएगा।
यह मार्च केवल विरोध नहीं, बल्कि उन निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि भी है, जो आतंक की भेंट चढ़े। शिक्षक संघ ने बताया कि इस शांति मार्च में विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र और अन्य कर्मचारीगण शामिल होंगे। देशभर में इस दुखद घटना को लेकर जहां आक्रोश है, वहीं केजीएमयू का यह पहल एकजुटता और मानवता की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Back to top button