राष्ट्रीयलखनऊ

केजीएमयू में आतंकवाद के खिलाफ शांति मार्च, कुलपति सहित हज़ारों ने दी श्रद्धांजलि

निश्चय टाइम्स, लखनऊ।कश्मीर में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले में मासूम नागरिकों की नृशंस हत्या के विरोध में आज लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में एकजुटता की मिसाल देखने को मिली। विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ शांति मार्च निकाला गया। यह मार्च आज दिनांक 24 अप्रैल को शाम 4 बजे केजीएमयू के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक तक पहुंचा।

कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद का स्पष्ट संदेश

 मार्च में स्वयं कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने भाग लिया। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और आतंक के विरुद्ध देश को एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ भारत को निर्णायक कदम उठाने चाहिए ताकि मासूमों की जान दोबारा न जाए। मार्च का संचालन शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. के.के. सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर महासचिव डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अनित परिहार, डॉ. अविनाश अग्रवाल, डॉ. बी.के. ओझा, डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव, डॉ. सुहैल, डॉ. अमरीश कुमार, डॉ. यू.एस. पाल, डॉ. विश्वजीत सिंह सहित RDA अध्यक्ष डॉ. दिव्यांश सिंह व कर्मचारी परिषद अध्यक्ष विकास सिंह भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

शहीद स्मारक पर सभा और कड़े शब्दों में निंदा

करीब एक हजार प्रतिभागियों ने आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में नारे लगाते हुए शहीद स्मारक तक मार्च किया। वहां एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की कड़ी निंदा की। सभी ने सरकार से मांग की कि आतंक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और दुश्मन देश को स्पष्ट संदेश दिया जाए कि भारत की एकता और अखंडता पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी।सभा के अंत में सभी प्रतिभागियों ने दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभा का शांतिपूर्वक समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button