प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की गला रेतकर हत्या, शव को जलाकर गुमशुदगी की रची साजिश

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के शादनगर विधानसभा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। फारूकनगर मंडल के यरुकली यदय्या की उसकी पत्नी मौनिका ने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों पति-पत्नी दिहाड़ी मजदूर थे, लेकिन यदय्या शराब का आदी था और अक्सर घर में झगड़ा करता था। इसी दौरान मौनिका की नजदीकियां कॉटन मिल में सब्जी सप्लाई करने वाले अशोक नाम के युवक से बढ़ गईं। मौनिका को डर था कि उसका पति उनके अवैध संबंधों की सच्चाई उजागर कर देगा। इसलिए उसने अशोक के साथ मिलकर यदय्या को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। 18 फरवरी को मौनिका यदय्या को यह कहकर गुडूर गांव के बाहर ले गई कि एक रिश्तेदार के यहां दावत है। वहां तीनों ने मिलकर शराब पी। जब यदय्या नशे में बेहोश हो गया तो मौनिका और अशोक ने मिलकर उसका गला रेत दिया।
हत्या के बाद उन्होंने शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौनिका ने पुलिस के पास जाकर अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ताकि शक न हो। लेकिन पुलिस को जांच के दौरान कई सुराग मिले और जब सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है।



