उत्तर प्रदेश

किसानों ने फिर जलाए गेहूं की पराली , रेलवे ट्रैक और रिहायशी इलाके तक पहुंचीआग

संजय मिश्र।
निश्चय टाइम्स, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र में किसानों द्वारा गेंहू की पराली जलाने का घटना सामने आयी है। जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद किसान गेहूं की कटाई के बाद गेंहू की पराली में आग से नहीं चुक रहे हैं।भाटपार रानी थाना क्षेत्र के कटाई टिकर और खड़ेसर गांव में किसानों ने गेहूं के डंठल में आग लगा दी। तेज पछुआ हवा के कारण आग भयावह रूप ले कर रेल ट्रैक तक पहुंच गई तथा रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ने लगी।
आग की भयावह स्थिति को देख कर ग्रामीणों ने भाटपार रानी पुलिस और एसडीएम को सूचित किया।मौके पर स्थानीय थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद दल – बल के साथ पहुंच कर रिहायशी इलाके के घरों से सामान निकलवाने लगे और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने लगे । तदोपरांत दमकल की गाड़ी पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया लिया गया।


सुरक्षा कारणों से छपरा-गोरखपुर रेलखंड पर रेल गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया। दिल्ली जाने वाली सुपर फॉस्ट वैशाली एक्सप्रेस बनकटा रेलवे स्टेशन पर लगभग तीन घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही।हावड़ा – काठगोदाम 13019 बाघ एक्सप्रेस मैरवा स्टेशन और बनकटा स्टेशन क्रमशः एक – तीन घंटे तक रुकी रही।
अरुण कुमार(जिला अग्निशमन अधिकारी) के अनुसार, एसडीएम की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।भाटपार रानी स्टेशन अधीक्षक महेंद्र भूषण ने बताया कि रेल ट्रैक के पास आग की वजह से तीन घंटे तक ट्रेन संचालन प्रभावित रहा।

Related Articles

Back to top button