गोपालगंज में स्कूटी में हुआ विस्फोट लगी आग ने ली दो की जान

बिहार के गोपालगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास एनएच 531 पर गुरुवार को चलते स्कूटी में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में स्कूटी पर सवार दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कूटी की डिक्की में पटाखे रखे हुए थे, जिनमें गर्मी या रगड़ की वजह से विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आग फैलते ही आस-पास बनी कई झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।यह हादसा पटाखों के गैरकानूनी भंडारण और लापरवाही का गंभीर उदाहरण है, जिससे दो जिंदगियां चली गईं और कई परिवार बेघर हो गए।



