महिला और बेटे को सिर कलम की धमकी देने वाला ‘चोटी कटवा’ गिरफ्तार

बरेली में बारादरी क्षेत्र का मामला, SSP ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी को जेल भेजा
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के लोधी टोला मोहल्ले में धार्मिक स्थल को लेकर उपजा विवाद अब गंभीर धमकियों तक पहुंच गया है। शनिवार को पुलिस ने मोहल्ले के कुख्यात मोईन सिद्दीकी उर्फ ‘चोटी कटवा’ को एक महिला और उसके बेटे को सिर कलम करने और सरकार बदलने पर घर में घुसकर चुन-चुनकर मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया।
यह विवाद एक प्राचीन कुएं को लेकर है, जो हिंदू समुदाय के धार्मिक अनुष्ठानों में उपयोग होता है। मोहल्ले की निवासी माया देवी ने बताया कि यह कुआं उनके घर के पास स्थित है और उनके बेटे जीतू ने इसे संरक्षित करने के लिए नगर निगम में कई बार शिकायत दर्ज कराई थी।
माया देवी का आरोप है कि इसी से नाराज होकर मोईन सिद्दीकी ने रास्ते में रोककर उन्हें धमकाया। उसने कहा, “तेरा बेटा बार-बार शिकायत करता है, किसी दिन उसका सिर धड़ से अलग कर दूंगा। सरकार बदली तो घर में घुसकर चुन-चुनकर मारूंगा।”
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जांच के बाद मोईन सिद्दीकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इलाके की शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
यह मामला धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और नागरिकों की अभिव्यक्ति की आज़ादी से भी जुड़ा हुआ है, जिससे समाज में तनाव बढ़ने की आशंका थी।



