पहलगाम आतंकी हमला: श्रीलंका समेत कई देशों ने जताया दुख, मोदी से की बात, भारत के साथ खड़े होने का दिया संदेश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर इस जघन्य घटना की निंदा की और कहा कि श्रीलंका इस मुश्किल समय में भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।
श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “पहलगाम आतंकी हमले से गहरा सदमा लगा है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात कर श्रीलंका की एकजुटता और आतंक के खिलाफ साझा प्रतिबद्धता जताई।”
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और डच पीएम डिक शूफ ने भी फोन पर पीएम मोदी से बातचीत कर संवेदना प्रकट की और भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद से लड़ने का भरोसा दिया। इसके अलावा फ्रांस, इजरायल, इटली, जापान और जॉर्डन के शीर्ष नेताओं ने भी हमले की कड़ी निंदा की।
हमला मंगलवार को पहलगाम के पास बैसरन घाटी में हुआ, जब चार heavily armed आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इनमें दो आतंकी पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं। खुफिया एजेंसियों ने हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी शाखा TRF का हाथ बताया है।
हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कूटनीतिक कदम उठाए हैं—सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी को निष्कासित किया गया, अटारी-वाघा सीमा बंद की गई और सार्क वीजा छूट योजना को रद्द कर दिया गया है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





