डॉ. हरिओम ने आईएफएस अधिकारियों को उत्तर प्रदेश कौशल मिशन की योजनाओं से कराया अवगत
लखनऊ में शुक्रवार को व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम की अध्यक्षता में मिशन मुख्यालय पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय विदेश सेवा (IFS) 2009 बैच के आठ अधिकारी, जो अपने मिड-कैरियर प्रशिक्षण के तहत उत्तर प्रदेश भ्रमण पर हैं, शामिल हुए। अधिकारियों को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम और मिशन निदेशक पुलकित खरे ने आईएफएस अधिकारियों के साथ भविष्य में संभावित सहयोग के अवसरों और गतिविधियों पर चर्चा की। इस विचार-विमर्श का उद्देश्य प्रदेश में कौशल विकास को और अधिक प्रभावी बनाना और युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर सृजित करना था।
प्रस्तुति के बाद डॉ. हरिओम ने सभी अधिकारियों को मिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण सामग्रियां भी भेंट कीं, जिससे वे मिशन के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली को और बेहतर तरीके से समझ सकें।
आईएफएस अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने की दिशा में उठाए गए कदम प्रभावशाली हैं।
इस अवसर पर अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह, संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार, इन्वेस्ट यूपी के महाप्रबंधक राजीव दीक्षित समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक विचारों और आपसी सहयोग के संकल्प के साथ हुआ।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





