पहलगाम आतंकी हमले पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आक्रोश, सीधी कार्रवाई की मांग

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले – आतंकी हमले पर अब युद्ध की तैयारी करे सरकार
आगरा में शुक्रवार को जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पहलगाम आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह हमला हिंदुओं पर सोची-समझी साजिश के तहत हुआ है। धर्म पूछकर हत्या करना बर्बरता की पराकाष्ठा है और आतंकियों की यह हरकत सीधी युद्ध की चेतावनी है।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने स्पष्ट कहा कि सरकार को इस हमले की निंदा मात्र नहीं करनी चाहिए, बल्कि जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने सिंधु जल संधि को समाप्त करने की धमकियों को जनता को बहलाने का प्रयास करार दिया और सीधी कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
आगरा के दयालबाग स्थित डॉ. दीपिका उपाध्याय के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि पानी बंद करने की धमकी से आतंकी हमले नहीं रुकेंगे। अब समय आ गया है कि देश सीधे सीमापार बैठे आतंकियों के आकाओं को सबक सिखाए। उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता सरकार के हर निर्णायक कदम में साथ खड़ी है।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गोमाता के संरक्षण पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि देशभर में 33 करोड़ मतदाताओं को तैयार कर हर विधानसभा क्षेत्र में एक गो सांसद चुना जाएगा, जो संसद में गोसेवा का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने भक्तों को देसी गाय (रामा गाय) के संरक्षण का संदेश देते हुए हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया, जहां वे बद्रीनाथ और केदारनाथ के पट खोलने की प्रक्रिया में सम्मिलित होंगे।



