Prayagraj : शिक्षा निदेशालय में भीषण आग, 5000 से अधिक एडेड स्कूलों की फाइलें जलकर राख

शिक्षा निदेशालय की बिल्डिंग में आग से मचा हड़कंप, दस्तावेजों के डिजिटल बैकअप पर संशय
रविवार को शिक्षा निदेशालय में अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि एडेड विद्यालयों के पंजीकरण, मान्यता, अनुदान और नियुक्तियों से जुड़ी पांच हजार से अधिक फाइलें जलकर राख हो गईं। आग निदेशालय की पत्थर बिल्डिंग के लेखा अनुभाग कक्ष नंबर 14, 15 और 16 में लगी थी, जहां ये महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे गए थे।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और किसी साजिश की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
बताया जा रहा है कि जली हुई फाइलों में प्रदेश के कई एडेड स्कूलों के पंजीकरण और मान्यता से संबंधित अहम दस्तावेज थे। इन दस्तावेजों का डिजिटल बैकअप मौजूद है या नहीं, इस पर भी अभी स्थिति साफ नहीं है, जिससे भविष्य में कई स्कूलों से जुड़े मामलों में परेशानी आ सकती है।
शिक्षा निदेशालय ने इस पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच के बाद ही यह तय हो सकेगा कि आग दुर्घटनावश लगी या इसके पीछे कोई साजिश थी। इस घटना ने शिक्षा विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


