उत्तर प्रदेश

सीतापुर में दो सड़क हादसे: युवक की मौत, छह लोग घायल

रोडवेज बस की टक्कर और बाइक हादसे ने बढ़ाई चिंता, पुलिस ने संभाला मोर्चा

सीतापुर में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला हादसा तब हुआ जब बाइक सवार लोग एक वैवाहिक समारोह से लौटते समय सड़क पार कर रहे थे। तभी एक वाहन ने टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने बहादुर को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

दूसरी घटना रामपुर कला थाना क्षेत्र के बिसवां-सिधौली मार्ग पर स्थित रेडको खेतान कंपनी के गेट के सामने हुई। यहां फैक्ट्री की ओर मुड़ रहे चार मजदूरों को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में जयराम (20), विवेक (19), विकास (18) और आशीष (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूर एक ही बाइक पर सवार थे और फैक्ट्री की तरफ जा रहे थे।

पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसमंडा भेजा गया। उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मजदूरों के परिजन रेडको कंपनी के गेट पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। स्थिति बिगड़ने लगी तो कंपनी स्टाफ ने लाठी-डंडों से उन्हें खदेड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और लोगों को शांत कराया। फिलहाल दोनों मामलों में जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button