लखनऊ

लखनऊ सिविल अस्पताल में पहलगाम हमले के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

 सिविल चिकित्सालय में शोक सभा, आतंकी हमले की कड़ी निंदा

लखनऊ के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय में रविवार को एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए भारतीयों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अस्पताल के कर्मचारियों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और इस जघन्य घटना की कड़ी निंदा की।

फार्मासिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि पूरा देश इस कायराना आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट है और शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने आतंक के खिलाफ सरकार से कठोर कदम उठाने की भी मांग की।

शोक सभा में संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र पांडे, मंत्री विवेक तिवारी, मो. रिज़वान, अजय कश्यप, महेंद्र रावत, रजनीश पांडे, मृत्युंजय मिश्रा, सत्य प्रकाश यादव, डी.के. मौर्या, पुष्पा, पूनम निगम, रिजवान, धीरज, जावेद, जीवन, विशाल समेत सभी संवर्गों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभा के दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया।
अस्पताल प्रबंधन ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं देश की एकता और अखंडता को चुनौती नहीं दे सकतीं।

Related Articles

Back to top button