तहसील परिसर मे महिला ने पेट्रोल डाल कर आत्मदाह की कोशिश। अधिवक्ताओं ने बचाया

रिपोर्ट – संजय मिश्र।
निश्चय टाइम्स देवरिया।उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के रुद्रपुर तहसील परिसर में तहसीलदार न्यायालय से कायमी खारिज होने पर शनिवार को एक महिला ने तहसील परिसर में शरीर पर पेट्रोल गिराकर आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है।हालांकि वहां उपस्थित अधिवक्ताओं ने महिला को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार , सुरौली थाना क्षेत्र के जंगल ठकुरहीं की निवासिनी सरिता मिश्रा पत्नी रामबालक मिश्र शनिवार को रुद्रपुर तहसील पहुंची और तहसीलदार न्यायालय के सामने महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगी।वह बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंची और अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर जैसे ही माचिस जलाने लगी।वहां उपस्थित अधिवक्ताओं ने उसे पकड़ लिया।काफी मेहनत के बाद महिला के हाथ माचिस छीन कर अधिवक्ताओं ने पुलिस को सूचना दी।।करीब एक घंटे तक कचहरी परिसर मे अफरातफरी का माहौल रहा। कचहरी परिसर मेंआत्मदाह की कोशिश से पुलिस प्रशासन के लोग भी सकते में आ गए।काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझाबुझा कर थाने ले गई।
क्या है मामला?
सरिता मिश्रा का आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति उनसे दो कट्ठा जमीन खरीदने के लिए तय किया। 11 लाख रुपये में 2023 में भूमि बेचने की बात पक्की हुई और उसने 10 लाख रुपये खाते में दे दिया। साथ ही दो कट्ठा जमीन बैनामा कराने की बात कही।धोखे से उसने बैनामा दो कट्ठा जमीन की जगह 17 कट्ठा जमीन उसने अपने नाम बैनामा करा लिया। जमीन लिखवाने के बाद मामले में रुद्रपुर तहसील में महिला द्वारा आपत्ति दाखिल की गई। स्थगन आदेश भी ले लिया गया।2024 में आरोपी ने इस जमीन को वह दूसरे को बेच दी। इतना ही नहीं, उसने बैनामा कराने के लिए दिया गया रुपया भी दो बार में वापस ले लिया।
शुक्रवार को इस पर तहसीलदार न्यायालय में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जबकि शनिवार को तहसीलदार न्यायालय ने सरिता के कायमी को खारिज कर दिया। इसकी जब भनक सरिता को लगी तो वह पेट्रोल लेकर तहसील में पहुंच गई और अपने शरीर पर पेट्रोल गिराकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने उसे पकड़ लिया। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने महिला के प्रार्थना पत्र पर केस पंजीकृत कर जांच करने की बात कही ।वही एसडीएम हरिशंकर लाल ने बताया कि मामले की मैं स्वयं जांच करुंगा। अगर किसी तरह की गड़बड़ी की गई है तो इसकी जांच की जायेगी और न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।


