उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर न केवल जनता दर्शन किया, बल्कि एक बार फिर विकास और राष्ट्रवाद का स्पष्ट संदेश भी दिया। सीएम योगी ने मंदिर परिसर में जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बच्चों से संवाद किया और मंदिर परिसर में पक्षियों को दाना भी खिलाया।
इससे एक दिन पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में ‘पोषण पखवाड़ा 2025’ का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज का गोरखपुर पहले से बिल्कुल बदल चुका है। सीएम योगी ने कहा, “अब नया उत्तर प्रदेश, नए भारत की पहचान बन रहा है, और इसका उदाहरण है गोरखपुर। बेहतर सड़कें, सुदृढ़ जल निकासी व्यवस्था और एम्स जैसे आधुनिक अस्पताल यहां की पहचान बन गए हैं।”
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पूर्वांचल में बुनियादी ढांचा तेज़ी से विकसित हो रहा है और सरकार की योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं।
वहीं उन्होंने विपक्षी पार्टियों समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। योगी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए सपा नेताओं की प्रतिक्रियाओं को “पाकिस्तानी प्रवक्ताओं जैसी” बताया।
उन्होंने कहा, “जब देश एकजुट होकर हमले की निंदा कर रहा है, सपा नेता ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाती हैं। शुभम द्विवेदी, जो इस हमले में शहीद हुए, उनके घर न जाकर सपा नेता कहते हैं कि वे पार्टी के सदस्य नहीं थे। क्या अब शोक संवेदना भी पार्टी से तय होगी?”
मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि कुछ विपक्षी दल सिर्फ वोटबैंक के लिए देशविरोधी ताकतों के साथ खड़े नजर आते हैं। उनका यह बयान स्पष्ट रूप से राजनीतिक और राष्ट्रवादी संदेश देता है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.