देवरिया: तेज रफ्तार मैजिक ने ली बाइक सवार बुजुर्ग की जान ।घायल दूसरे का इलाज जारी

संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स देवरिया।उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सड़क दुर्घटनाओं का कहर थमने का नाम नही ले रही है।तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही से आए दिन सड़क हादसों में कई लोगों की जिंदगियों को निगल चुकी हैं। देवरिया जिले में एक ऐसा ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आया है।जिसमें 65 वर्षीय दिनेश्वर चौरसिया की मौत हो गई और दूसरा बाइक चला रहे निजामुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।यह हादसा भटनी-भरथुआ मार्ग पर मुजरी खुर्द गांव के सामने हुआ जब एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम बरसात के निवासी दिनेश्वर चौरसिया किसी कार्यवश देवरिया आने के लिए घर से निकले थे। रेलवे स्टेशन भटनी पहुंचने पर पता चला कि अभी कोई ट्रेन नहीं है।वह बाइक सवार सलेमपुर क्षेत्र के ग्राम दुबौली निवासी निजामुद्दीन से लिफ्ट ले कर निकल ,अभी वह मजुरी खुर्द गांव के समीप ही पहुंचे थे कि
सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक मैजिक बैन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार हवा में उछल कर सड़क पर दूर जा गिरे। आसपास के लोगों ने दौड़कर दोनों घायलों को उठाया और तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से उन्हें महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।जहां डॉक्टरों ने दिनेश चौरसिया को मृत घोषित कर दिया। जबकि, निजामुद्दीन की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है।
दूसरी तरफ, दिनेश चौरसिया की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजन अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में रोते – बिलखते परिजनों से आसपास का माहौल गमगीन हो गया तथा सबको झकझोर कर रख दिया। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से आरोपी मैजिक वैन चालक काे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क बेहद व्यस्त रहती है और यहां वाहनों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं होता। जिसके चलते आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन अब तक न तो प्रशासन ने कोई स्पीड ब्रेकर लगवाया है और न ही यातायात की कोई ठोस व्यवस्था ही किया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मैजिक बैन को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है, जो हादसे के वक्त से ही फरार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।


