बरेली: जगतपुर नाले से चला बुलडोजर, अतिक्रमण हटाते समय दुकानदारों से भिड़ंत

बरेली नगर निगम की टीम ने मंगलवार को जगतपुर नाले से अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान बुलडोजर चलाकर नाले के ऊपर डाले गए स्लैब और टिनशेड को हटाया गया। कार्रवाई के समय कई दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन नगर निगम की टीम ने उन्हें समझाकर शांत किया और अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी रखा।
जगतपुर नाले पर वर्षों से कब्जा होने के चलते आकाशपुरम सहित नौ वार्डों में जलभराव की समस्या बनी हुई थी। नाले के ऊपर स्लैब डालकर कब्जा कर लिया गया था, जिससे सफाई में रुकावट आ रही थी और बारिश के दौरान पानी रुक जाता था। कुछ दिन पहले नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में नगर आयुक्त को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
मंगलवार को दोपहर में स्वास्थ्य और निर्माण विभाग की टीमें, सफाई निरीक्षक विवेक कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचीं और बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान जगतपुर पानी टंकी से बीसलपुर चौराहे तक चलाया गया।
आकाशपुरम की पार्षद पूनम राठौर और चंद्रपाल राठौर ने बताया कि जलभराव की समस्या के समाधान के लिए यह कदम जरूरी था।
कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाए जाने पर नोकझोंक और विरोध किया, लेकिन स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए कार्यवाही पूरी की गई।
स्वच्छता अभियान भी चला:
इसी दौरान नगर निगम की स्वच्छता टीम ने आकाशपुरम क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर लोगों को जागरूक किया।
अस्पताल, बारातघर और मीट की दुकानों पर स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर चालान काटे गए। जिनके पास डोर टू डोर रसीद नहीं मिली, उन्हें चेतावनी दी गई कि आगे से लापरवाही न करें।
नगर निगम का यह अभियान न सिर्फ अतिक्रमण हटाने के लिए था, बल्कि नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास था।


