लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन: रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में पुलिस से झड़प, सीएम योगी के इस्तीफे की मांग

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राजधानी के कैसरबाग स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर अलीगढ़ में हुए कथित हमले के विरोध में किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।
प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा टायर और पत्थर फेंककर हमला किया गया, जो निंदनीय है और राज्य में गिरती कानून व्यवस्था का संकेत है।
प्रदर्शन में मौजूद सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा, “सांसद रामजीलाल सुमन जैसे वरिष्ठ नेता पर हमला बीजेपी की दलित विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। योगी सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है।”
गौरतलब है कि इस घटना के विरोध में सपा ने राज्यव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसी क्रम में राजधानी में यह विरोध हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों के आक्रोश के चलते तनावपूर्ण माहौल बन गया।


