S.P. प्रवक्ता आशुतोष वर्मा का सवाल – “आतंकी हमले पर पाकिस्तान का नाम क्यों नहीं ले रही मोदी सरकार?

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान का नाम सीधे तौर पर लेना चाहिए था, लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह “पर्यायवाची शब्दों” का सहारा लिया।
वर्मा ने कहा, “जब पूरा देश राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एकजुट है और सरकार को राजनीतिक समर्थन प्राप्त है, तब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पाकिस्तान का नाम लेने से क्यों बच रहे हैं? क्या डर है?” उन्होंने केंद्र से 26 नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार आतंकियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हो रही थी, तो उसमें सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा हो रही थी या जाति जनगणना पर? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, “जिस वक्त देश आतंकवाद से जुड़े ठोस जवाब की उम्मीद कर रहा है, उस वक्त सरकार ने जातीय जनगणना को नया मुद्दा बना दिया।”
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगी। उन्होंने साफ कहा, “हर आतंकवादी को चुन-चुन कर जवाब दिया जाएगा, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। यह नरेंद्र मोदी की सरकार है।”
लेकिन SP प्रवक्ता के अनुसार, अब सिर्फ शब्दों की नहीं, प्रत्यक्ष कार्रवाई की ज़रूरत है, और सरकार को पाकिस्तान का नाम लेकर स्पष्ट संदेश देना चाहिए।


