अब पराग ने भी बढ़ाये दूध के दाम

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उपभोक्ताओं को अब पराग दूध खरीदने के लिए अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी। उत्तर प्रदेश राज्य दुग्ध विकास और विपणन संघ (पराग) ने दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने की घोषणा की है। यह नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।
महाप्रबंधक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पराग का फुल क्रीम दूध अब 68 रुपये की जगह 69 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा। आधा लीटर वाला पैक पहले जहां 34 रुपये में मिलता था, अब वह 35 रुपये में मिलेगा। इसी तरह, टोंड मिल्क की कीमत 56 रुपये से बढ़कर 57 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। पांच लीटर के थोक पैक की कीमत 280 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये की गई है।
इससे पहले देश की जानी-मानी डेयरी कंपनियां अमूल और ज्ञान भी दूध की कीमतों में इजाफा कर चुकी हैं। पराग द्वारा यह वृद्धि इन कंपनियों के समानान्तर की गई है। अधिकारियों का कहना है कि लागत मूल्य में वृद्धि, पशु चारे की बढ़ती कीमतें, और प्रोसेसिंग चार्ज में बढ़ोतरी के चलते यह कदम उठाना पड़ा है।
दूध की कीमतों में यह बढ़ोतरी आम उपभोक्ताओं की रसोई के बजट को प्रभावित कर सकती है, खासकर उन परिवारों को जो रोजाना बड़ी मात्रा में दूध का उपयोग करते हैं। हालांकि, पराग प्रबंधन का कहना है कि कीमतों को यथासंभव न्यूनतम रखने की कोशिश की गई है।



