देवरिया:सड़क हादसे में रिटायर्ड फ्लाइंग लेफ्टीनेंट की गई जान,घर में पसरा मातम

संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक सड़क हादसा की घटना सामने आई है। यह सड़क हादसा सलेमपुर – देवरिया मुख्य मार्ग पर स्थित मुंडेरा चौराहा के पास शनिवार आठ बजे के करीब घटित हुई।जिसमे एयर फोर्स के सेवानिवृत्त फ्लाइंग लेफ्टिनेंट नरेश मिश्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए घर से सोनूघाट जा रहे थे, कि कार ने जोरदार टक्कर मार दी। कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बरियारपुर थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर बुजुर्ग गांव के 70 वर्षीय नरेश मिश्र पुत्र स्व. साधु शरण मिश्र एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके परिवार में शादी का समारोह था तथा शनिवार को ही रामचरितमानस का पाठ शुरू होना था। सोमवार को घर से बरात निकलनी थी।इसको लेकर परिवार के सभी लोग भागदौड़ में लगे हुए थे।
स्कूटी में पेट्रोल कम होने की वजह से वह सोनूघाट स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। अभी सलेमपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर अहिल्यापुर जाने वाले गेट के पास पहुंचे थे और देवरिया की जाने वाले लेन में मुड़ रहे थे, तभी देवरिया की तरफ से आती एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्हें घायलावस्था में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । मृत्यु की सूचना मिलने के पर परिजनो में चीख पुकार मच गई। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।इस घटना से गांव के शोक की लहर है।


