बरेली: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने बरेली रीजन की सभी साधारण बसों को ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम से जोड़ दिया है। अब यात्री ट्रेन की तरह इन बसों में भी अपनी सीट पहले से आरक्षित कर सकेंगे। यह सुविधा पहले सिर्फ एसी बसों तक सीमित थी, लेकिन अब 657 सामान्य बसों के लिए भी यह सेवा शुरू कर दी गई है।
बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो की बसें दिल्ली, लखनऊ, देहरादून, हरिद्वार जैसे शहरों के लिए रोजाना संचालित होती हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी के अनुसार, यह सेवा 1 मई से लागू हो चुकी है। यात्री यूपी रोडवेज की वेबसाइट या संबंधित पोर्टल पर जाकर किसी भी बस अड्डे से किसी भी गंतव्य तक सीट बुक कर सकते हैं।
अब जब कोई यात्री ऑनलाइन बुकिंग करता है, तो उसका विवरण बस चालक, कंडक्टर और क्षेत्रीय अधिकारियों तक भी पहुंचता है। इसके बाद वह व्यक्ति आसानी से बस में चढ़कर यात्रा कर सकता है। नई सुविधा के लागू होते ही दिल्ली और लखनऊ रूट पर सबसे ज्यादा बुकिंग हो रही है, जबकि हरिद्वार और देहरादून रूट पर भी तीन दिनों में आठ यात्रियों ने बुकिंग की है।
दीपक चौधरी ने बताया कि अब अगर किसी को बरेली से टनकपुर जाना है, तो वह बरेली-रिठौरा-नवाबगंज-पीलीभीत-न्यूरिया-खटीमा जैसे स्टॉप चुनकर अपनी यात्रा की बुकिंग कर सकता है। वेबसाइट पर बुकिंग के लिए यात्री को अपनी यात्रा की तिथि, रूट और बस प्रकार का चयन करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करने पर मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा, जिसे दिखाकर यात्री बस में सफर कर सकते हैं।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





