धर्म

चारधाम यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, सिर्फ 4 दिन में 1.83 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के उत्साह और आस्था का अद्भुत संगम बनकर सामने आई है। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट विधिवत रूप से खुल चुके हैं और अब तक मात्र चार दिनों में 1,83,212 श्रद्धालु इन पुण्य धामों के दर्शन कर चुके हैं।

सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में देखने को मिल रही है, जहां मात्र दो दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या 79 हजार के पार पहुंच गई है। बाबा केदार के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।

यमुनोत्री धाम की बात करें तो यहां 30 अप्रैल को कपाट खुलने के बाद से 48,194 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं। इनमें 26,229 पुरुष, 20,578 महिलाएं और 1,387 बच्चे शामिल हैं। केवल 4 मई को ही 10,124 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की, जिसमें 5,964 पुरुष, 3,957 महिलाएं और 203 बच्चे थे।

गंगोत्री और बदरीनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। चारधाम यात्रा के इस शुरुआती चरण में ही इतना बड़ा संख्या पहुंचना यह दर्शाता है कि आस्था के इस मार्ग पर कोई रुकावट नहीं है।

राज्य प्रशासन और तीर्थ यात्रा प्रबंधन समितियाँ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने में लगातार जुटी हुई हैं। मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है, इसलिए श्रद्धालुओं को सावधानीपूर्वक यात्रा करने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Back to top button