हरपालपुर पुलिस ने पकड़े जेबकतरे, दो घटनाओं का हुआ खुलासा

हरदोई जिले की हरपालपुर पुलिस ने मंगलवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 34,300 रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों के नाम नीरज पुत्र महेश निवासी सवायजपुर और सनी पुत्र सूरजपाल निवासी तकीपुर, थाना मोहम्मदाबाद, जनपद फर्रुखाबाद हैं। दोनों के खिलाफ पहले से ही कई थानों में केस दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, 21 अप्रैल को रविंद्र कुमार दुबे, निवासी कन्नौज, अपनी बहन के गांव चंद्रमपुर जा रहे थे। हरपालपुर बस अड्डे से ई-रिक्शा में सवार होने के बाद पलिया तिराहे पर एक युवक उनके पास बैठा और जेब काटकर 28 हजार रुपये लेकर फरार हो गया।
दूसरी घटना 3 मई को हुई, जब सेवानिवृत्त फौजी राजेंद्र सिंह अपनी दुकान जा रहे थे। अजतूपुर गांव के पास दो युवकों ने उनकी बाइक पंचर होने का बहाना बनाकर मदद मांगी। एक युवक को लिफ्ट देने के बाद जब राजेंद्र सिंह दुकान पहुंचे तो देखा कि उनकी जेब से 42 हजार रुपये गायब थे।
जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने दोनों घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल ली। प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्र ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ हरपालपुर, सांडी और पाली थानों में आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक धीरेंद्र वर्मा सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।



