देवरिया पुलिस ने दो चोरों और एक ज्वेलरी व्यापारी को दबोचा, भारी मात्रा में माल बरामद

संजय मिश्र।
देवरिया जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों और एक आभूषण व्यापारी को गिरफ्तार किया। पुलिस को यह सफलता अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्त के दौरान मिली। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर चीनी मिल ग्राउंड के पास से दो संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनके पास से एक 32 बोर की पिस्तौल, एक कारतूस मैगजीन सहित, 41,800 रुपये नगद, एक एंड्रॉयड और दो कीपैड फोन बरामद किए गए।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान किशन चौहान निवासी कांशीराम आवास पुरवा और संदीप मद्धेशिया निवासी सीसी रोड हनुमान मंदिर के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे चोरी का माल स्वर्ण व्यवसायी राज वर्मा को बेचते थे, जो उसे गला कर नए रूप में परिवर्तित कर देता था।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर व्यापारी राज वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1.22 किलो सफेद धातु और 20.13 ग्राम पीली धातु बरामद हुई। पूछताछ में वर्मा ने माना कि वह चोरी का माल खरीद कर गलाता था।
सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि बरामद धातुएं विभिन्न दर्ज मुकदमों से जुड़ी हैं और अलग से आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।


