उत्तर प्रदेश

हरदोई में महिलाओं ने दिखाई बहादुरी, घर में घुसे शरारती युवकों को धर दबोचा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में मंगलवार देर रात एक शर्मनाक घटना हुई। लक्ष्मण कश्यप की बारात निकलने के बाद घर में सिर्फ महिलाएं रह गई थीं और नकटा कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान एक दर्जन से अधिक मुस्लिम युवक घर की पिछली दीवार फांदकर छत पर चढ़ गए और अश्लील इशारे करने लगे। घर के पुरुष सदस्य बारात में चले गए थे, ऐसे में महिलाओं ने ही पूरी जिम्मेदारी निभाई।

जब एक लड़की की नजर छत पर गई तो उसने देखा कि युवक गंदी हरकतें कर रहे हैं। उसने अन्य महिलाओं को बुलाया और सबने मिलकर ललकारा। कुछ युवक मौके से कूदकर भाग गए, लेकिन तीन युवकों को महिलाओं ने पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

बुधवार सुबह महिलाओं ने आशंका जताई कि ये युवक लूट की मंशा से भी छत पर चढ़े थे। बारात लौटने के बाद थाने में विधिवत तहरीर दी जाएगी। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है और वे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह घटना न सिर्फ महिलाओं की जागरूकता और साहस को दर्शाती है, बल्कि समाज को यह भी बताती है कि अपराधी अब आसानी से बच नहीं सकते।

Related Articles

Back to top button