धर्म

आज है मोहिनी एकादशी: व्रत-पूजन से दूर होते हैं रोग और शोक

आज वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर मोहिनी एकादशी व्रत रखा जा रहा है। हिंदू धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से जीवन के सभी कष्ट, रोग और शोक समाप्त हो जाते हैं।

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, समुद्र मंथन के समय जब असुर अमृत को पाने के लिए छल कर रहे थे, तब भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया था और देवताओं को अमृत प्रदान कराया। इसलिए इस एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है। यह तिथि मोह और माया पर नियंत्रण पाने, मन को स्थिर करने और आध्यात्मिक उन्नति के लिए बेहद शुभ मानी जाती है।

इस दिन भक्तगण व्रत रखते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करते हैं। शाम को दीप जलाकर भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करना अत्यंत पुण्यदायी माना गया है।

Related Articles

Back to top button