उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

ग्रीष्मकाल विशेष ट्रेन: छपरा से मुंबई के लिए 13 मई से चलेंगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक राहत भरी खबर दी है। वाराणसी मंडल के अंतर्गत 05119/05120 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई)-छपरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर रूट से होकर गुजरेगी और कुल 7 फेरों में चलेगी।

ट्रेन का शेड्यूल (05119 छपरा – एलटीटी):
यह ट्रेन 13 मई से 24 जून, 2025 तक हर मंगलवार को छपरा से दोपहर 12:00 बजे रवाना होगी। बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज होते हुए यह ट्रेन दूसरे दिन 16:45 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।

वापसी यात्रा (05120 एलटीटी – छपरा):
वापसी में यह ट्रेन 14 मई से 25 जून, 2025 तक हर बुधवार को रात 8:15 बजे मुंबई से छूटेगी और तीसरे दिन 1:15 बजे छपरा पहुंचेगी।

स्टॉपेज: बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज, मानिकपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण, ठाणे समेत प्रमुख स्टेशन।

कोच संरचना:
इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 6 एसी थर्ड, 2 इकोनॉमी थर्ड एसी, 2 सेकंड एसी, 1 फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, 5 स्लीपर, 4 जनरल और अन्य तकनीकी कोच शामिल हैं |

Related Articles

Back to top button