मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई को विकसित भारत की झलक बताया

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई को एक नई और विकसित भारत की पहचान बताते हुए कहा कि अगर कोई आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता है और नागरिकों की सुरक्षा में सेंध लगाता है तो नया भारत उसे नहीं छोड़ता। वह उसकी मांद में घुसकर उसका सफाया करता है। यह बयान उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 494 सहायक अध्यापकों और 49 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए दिया। मुख्यमंत्री ने भारत की बढ़ती ताकत और भविष्य में इससे होने वाली महत्वपूर्ण बदलावों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया को यह एहसास हो चुका है कि भारत अब कमजोर नहीं रहा और आने वाले समय में दुनिया और अधिक यह महसूस करेगी।
नवीन शैक्षिक सुधार और नवाचार की आवश्यकता पर जोर दिया
योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में 23 राजकीय इंटर कॉलेजों में मिनी स्टेडियम की आधारशिला रखी। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से यह अपील की कि “दुनिया बदल चुकी है, हमें इसके साथ अपने आप को भी बदलना होगा। हमें अपने युवाओं को ऐसी दिशा देनी है कि वे अपनी पहचान के संकट से उबरकर उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सकें।” उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि वे नवाचार, शोध और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में काम करें और यह सुनिश्चित करें कि शिक्षा का तरीका उबाऊ न हो। पाठ्यक्रम में छोटे-छोटे किस्सों के माध्यम से शिक्षा दी जाए ताकि छात्रों की रुचि बनी रहे।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी रही, और सरकार से इस प्रक्रिया में कोई सिफारिश नहीं की गई थी। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपेक्षाएँ जताते हुए कहा कि वह अपने कार्य में उत्कृष्टता और ईमानदारी से योगदान दें ताकि माध्यमिक शिक्षा के स्तर को ऊंचा किया जा सके।



