निश्चय टाइम्स, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच राजधानी स्थित साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक संपन्न हुई । इस महत्वपूर्ण बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख, वायुसेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख भी उपस्थित हैं। बैठक में सीमा पर मौजूदा हालात, पाकिस्तान की हरकतों और भारत की अगली रणनीतिक प्रतिक्रियाओं पर गहन चर्चा की जा रही है।
सेना ने पाक हमलों को किया नाकाम, ड्रोन और मिसाइल हमलों का मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान द्वारा की गई ताबड़तोड़ सैन्य कार्रवाई की कोशिशों को भारतीय सेना ने पूरी तरह से विफल कर दिया है। बीते 8 और 9 मई 2025 की मध्यरात्रि में पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा पर ड्रोन, मिसाइल और अन्य हथियारों का इस्तेमाल करते हुए कई ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर स्थित नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी पाकिस्तान ने बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना की चौकसी और त्वरित प्रतिक्रिया ने पाकिस्तान की हर साजिश को नाकाम कर दिया। सभी ड्रोन और मिसाइल हमलों को प्रभावी ढंग से इंटरसेप्ट किया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सेना की मुस्तैदी ने यह एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क और सक्षम है।





