निश्चय टाइम्स, लखनऊ। लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के शताब्दी फेज-1 में आज एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रोबोटिक सर्जरी यूनिट का विधिवत शुभारंभ किया गया। कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने इस आधुनिक सर्जरी प्रणाली की शुरुआत की, जो सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP मॉडल) के अंतर्गत SSI Mantra कंपनी के सहयोग से स्थापित की गई है।
इस अवसर पर प्रो. नित्यानंद ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी भविष्य की चिकित्सा प्रणाली है, जिसमें सर्जन ऑपरेशन थिएटर में मौजूद रहते हुए एक विशेष कंसोल मशीन के ज़रिए रोबोट को कमांड देता है। यह रोबोट बेहद सटीकता से सर्जरी को अंजाम देता है, जिससे मरीज को बेहतर और सुरक्षित परिणाम प्राप्त होते हैं। कुलपति ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि SSI Mantra एक पूर्णतः स्वदेशी भारतीय कंपनी है, जो “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसे अभियानों का अनुसरण करते हुए भारत में विश्वस्तरीय तकनीक विकसित कर रही है।
उन्होंने कहा कि KGMU में रिसर्च और नवाचार को प्राथमिकता दी जाती रही है, और रोबोटिक सर्जरी जैसे तकनीकी विस्तार विश्वविद्यालय की इसी सोच का परिणाम है। इस मौके पर शताब्दी फेज-1 में यूरोलॉजी विभाग द्वारा एक जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। 22 वर्षीय एक युवक, जिसके जन्म से अंडकोष पेट के निचले हिस्से में था, उसकी रोबोटिक तकनीक से सर्जरी की गई और अंडकोष को उसके उचित स्थान पर स्थापित कर दिया गया। यह ऑपरेशन डॉक्टर भूपेंद्र पाल, डॉक्टर मनोज यादव, डॉक्टर पाहवा, डॉक्टर अवनीश गुप्ता, डॉक्टर अजय पाल, डॉक्टर अभिजीत चन्द्रा और डॉक्टर विश्वजीत सिंह की देखरेख में हुआ। निश्चेतना विभाग से डॉक्टर दिनेश सिंह ने सहयोग प्रदान किया।शुभारंभ समारोह में CMS डॉ. बी.के. ओझा, MS डॉ. सुरेश कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ. के.के. सिंह, MS शताब्दी डॉ. विश्वजीत सिंह और अन्य वरिष्ठ चिकित्सक भी उपस्थित रहे।
