उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब, भारत की सेना और सरकार पर देश को गर्व: रामाशीष राय

RLD प्रदेश अध्यक्ष ने पहलगाम हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा—जब तक POK से नहीं मिटेगा आतंक, तब तक जारी रहेगा भारत का अभियान
निश्चय, टाइम्स लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करते हुये कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किये गये कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब हमारी देश की सेना और हमारी सरकार ने दिया है और पाकिस्तान को सबक सिखा के रहेंगे। ऐसी स्थिति में भारत की 140 करोड़ भारतवासी अपने देश की सेना और सरकार के हर कदम के साथ खड़े है।
श्री राय ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से यह आशा की थी कि वह पहलगाम घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करेगा लेकिन पूर्व की भांति पाकिस्तान ने खुद को आतंकवादी राष्ट्र होने का प्रमाण दिया है और जब पाकिस्तान से कोई कार्यवाही नहीं की गयी तो भारत सरकार ने हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर से जब तक आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जाता तब तक भारतीय सेना चुप नहीं बैठेगी और पाकिस्तान के खिलाफ जंग तब तक जारी रहेगी जब तक एक एक आतंक का सफाया न हो जाय। उन्होंने कहा कि इस समय विश्व के तमाम राष्ट्र भारत के साथ है यह भारत की कूटनीतिक सफलता है। उन्होंने आपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर भारतीय सेना को बधाई दी और कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक आज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Related Articles

Back to top button