मौसम

उत्तर प्रदेश में गर्मी ने बदला मिज़ाज: 10 मई को गरज-चमक और बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में गर्मी अब धीरे-धीरे अपने तेवर दिखाने लगी है। राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में शनिवार को दिन चढ़ने के साथ ही धूप में तल्खी और उमस भरी गर्मी महसूस की गई। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और लोगों को चुभती धूप व गर्म हवाओं ने सताना शुरू कर दिया है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 10 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। विशेष रूप से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद 11 मई से मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है, जिससे गर्मी और भी बढ़ सकती है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को चंदौली, वाराणसी, मऊ, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, झांसी और बांदा जैसे जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थ नगर में भी गरज-चमक का असर देखा जा सकता है।

इस बीच कानपुर, अयोध्या, बरेली, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, झांसी और अलीगढ़ जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई है। इटावा और आगरा में हवाओं की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रिकॉर्ड की गई, जिससे कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबरें भी सामने आईं।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह परिवर्तनशील मौसम प्री-मानसून गतिविधियों का संकेत है। हालांकि, बारिश से कुछ राहत जरूर मिल सकती है, लेकिन 11 मई के बाद तापमान में तेज़ बढ़ोतरी होगी, जिससे लू चलने की संभावना भी बढ़ जाएगी। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से दिन में बाहर निकलने से बचने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button