क्राइम

Lakhimpur : दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्य शहीद, संपूर्णानगर में मातम

 थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के गांव त्रिकोलिया के पास शुक्रवार रात करीब दस बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। त्रिकोलिया निवासी दीपक (25), विशाल (18) और उनका 13 वर्षीय भतीजा निहाल अपनी बहन के घर से बाइक लेकर लौट रहे थे। अचानक उनकी बाइक समेट में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। रोते-बिलखते परिजन और गांव के बुजुर्ग मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई कुछ कर नहीं सका। पुलिस टीम ने शवों को तुरंत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पलिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना स्थल के साक्षियों ने बताया कि सड़क के उस हिस्से पर प्रकाश पर्याप्त नहीं था और ट्रैक्टर-ट्रॉली की गति भी तेज थी। बाइक की ब्रेक लगाने की आवाज तक नहीं सुनी गई। उधर, पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ से फोन करके चैकिंग होती रहती है, लेकिन सड़क की बदहाली और वाहन चालकों की लापरवाही ने तीन जानें छीनीं।

तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। दीपक मिस्त्री का काम कर परिवार का पेट पालता था। उसकी दो बहनें हैं, जिनमें वह एक के घर से लौट रहा था। विशाल, दीपक का बड़ा भतीजा, जनसेवा केन्द्र में कार्यरत था और घर की आर्थिक मदद करता था। निहाल सिर्फ 13 साल का था, जो पढ़ाई के साथ-साथ खेतों में माता-पिता का हाथ बंटाता था। उनकी अचानक मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है।

पुलिस उपायुक्त ने घटनास्थल का मुआयना किया और बताया कि संपूर्णानगर के ग्रामीण मार्ग अति संकरी और अंधेरी हैं। उन्होंने क्षेत्रीय प्रशासन को सड़क चौड़ीकरण व बेहतर प्रकाश व्यवस्था की आकस्मिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की संभावना जताई।

Related Articles

Back to top button