मस्जिद के नायब इमाम का शव आम के पेड़ से लटका मिला, गांव में फैली सनसनी
रामपुर के खौदपुरा गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर एक आम के बाग में 65 वर्षीय नायब इमाम हाफिज अहमद हसन अंसारी का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक सुबह मस्जिद में नमाज़ और अज़ान के लिए निकले थे लेकिन मस्जिद नहीं पहुंचे। सुबह 5 बजे एक ग्रामीण ने शव देखकर पुलिस और गांववालों को सूचना दी।
-
मृतक मस्जिद में नायब इमाम थे और हर दिन अजान देने जाते थे
-
शनिवार सुबह अजान नहीं दी गई, जिससे गांव वालों को शक हुआ
-
सीसीटीवी फुटेज में वह अकेले बाग की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं
-
मस्जिद में माइक और बोर्ड टूटे मिले, जिससे साजिश की आशंका
-
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा, परिजनों ने हत्या की FIR दी

परिजनों ने इसे सीधा हत्या का मामला बताया है। उनका कहना है कि हाफिज हसन शरीफ और धार्मिक व्यक्ति थे, किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। गांव में भी यही चर्चा है कि आत्महत्या की बात गले नहीं उतरती।
SP विद्या सागर मिश्र ने कहा है कि,
“हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से काफी कुछ स्पष्ट हो पाएगा।”
मृतक के परिवार में ग़म का माहौल:
हाफिज हसन के 6 बेटे और 3 बेटियां हैं। उनकी मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है, और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस गांव में स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





