उन्नाव, उत्तर प्रदेश – जिले के साहबखेड़ा गांव में सोमवार सुबह एक ही परिवार के चार लोगों की मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। मृतकों में अमित यादव (35), उनकी पत्नी गीता (30), और दो बेटियां—खुशी (10) और निधि (6) शामिल हैं।
घटना का खुलासा तब हुआ जब एक अनाज व्यापारी पास के पेड़ के नीचे आराम कर रहा था और उसकी नजर घर की खिड़की से झांकते गमछे में उलझे बालों पर पड़ी। उसने मृतक के छोटे भाई अजीत को बुलाया। छत के रास्ते घर में प्रवेश करने पर अजीत ने देखा कि अमित का शव फंदे से लटक रहा था, जबकि पत्नी और दोनों बेटियों के शव चारपाई पर पड़े थे।
चौंकाने वाली बात यह रही कि गीता के सीने पर एक तकिया पड़ा हुआ था, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि तीनों की सांसें दबाकर हत्या की गई हो सकती है।
अमित के माता-पिता और चारों भाई एक विवाह समारोह में रायबरेली गए थे, इसलिए घर पर केवल दंपती और बेटियां थीं। मृतक के पिता ने गांव के ही एक यादव परिवार पर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह, और सीओ ऋषिकांत शुक्ला सहित पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





