पाकिस्तान को नहीं मिला आमंत्रण
तेलंगाना की सांस्कृतिक झलकियों से सजी ओपनिंग सेरेमनी, 31 मई को होगा ग्रैंड फिनाले
भारत तीसरी बार बना मेज़बान, पाकिस्तान को बाहर रखा गया
निश्चय टाइम्स डेस्क। इस महीने के अंत में होने वाली मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता के लिए दुनियाभर की प्रतिभागी भारत के हैदराबाद में जुट चुकी हैं। इस बार का आयोजन भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि यह तीसरी बार है जब भारत को इस वैश्विक सौंदर्य प्रतियोगिता की मेज़बानी का अवसर मिला है। इससे पहले 2024 में मुंबई और उससे पहले बेंगलुरु में इसका आयोजन हो चुका है।
72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का उद्घाटन 10 मई की शाम तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में हुआ। समारोह में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी स्वयं उपस्थित रहे। इवेंट की शुरुआत “जय जय हे तेलंगाना” गीत से हुई, जिसने पूरे स्टेडियम को उत्साह और गौरव से भर दिया। इसके बाद तेलंगाना के पारंपरिक पेरिनी डांस ने वहां की सांस्कृतिक गरिमा को मंच पर जीवंत कर दिया।

इस कार्यक्रम में जब मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता तिरंगे के साथ मंच पर आईं, तो माहौल बेहद भावुक और गर्व से भर गया। इसके बाद 100 से अधिक देशों की प्रतियोगियों ने अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वजों के साथ मंच की शोभा बढ़ाई। इस दृश्य ने “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना को जीवंत कर दिया।
हालांकि, इस बार प्रतियोगिता में पाकिस्तान को आमंत्रण नहीं दिया गया है, जो इस आयोजन की सबसे चर्चित बात बन गई है। आयोजकों ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर इसे एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है। 31 मई को होने वाले ग्रैंड फिनाले की तैयारियां जोरों पर हैं। भारत इस आयोजन को न केवल सांस्कृतिक दृष्टि से बल्कि पर्यटन और वैश्विक छवि के लिहाज से भी एक बड़े मौके के रूप में देख रहा है। मिस वर्ल्ड 2025 भारत की संस्कृति, आतिथ्य और ग्लोबल पहुंच को एक नई ऊंचाई देने का अवसर बन चुका है।





