कानपुर में युवक ने फेसबुक पर किया आत्महत्या का इशारा, मेटा अलर्ट के बाद, पहुंची यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में एक युवक की जान सिर्फ 15 मिनट की पुलिस तत्परता ने बचा ली। 22 वर्षीय युवक ने 11 मई की शाम अपने फेसबुक अकाउंट पर जहर की शीशी की तस्वीर के साथ एक भावुक पोस्ट शेयर की, जिसमें उसने आत्महत्या की बात कही थी। उसने लिखा:
“पूरी बोतल पी ली है मरने के लिए, अब देखो कुछ होगा नहीं होगा, पता नहीं कितनी देर में मरूँगा… मर गया तो मुबारक तुम्हें तुम्हारा नया यार, नहीं मरा तो मेरी किस्मत मरने में भी साथ नहीं दे रही।”
मेटा ने भेजा अलर्ट, यूपी पुलिस हुई एक्टिव
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने इस संवेदनशील पोस्ट को तुरंत गंभीरता से लिया और शाम 5:16 बजे यूपी पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर को ईमेल अलर्ट भेजा। पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार के निर्देश पर सेंटर की टीम ने युवक की तकनीकी जानकारी और लोकेशन ट्रेस कर तुरंत कानपुर पुलिस को सूचना भेजी।
15 मिनट में जूही थाने की टीम पहुंची मौके पर
थाना जूही की पुलिस टीम अलर्ट मिलने के 15 मिनट के अंदर मौके पर पहुंची। वहां परिजन मौजूद थे। युवक को तुरंत उल्टी कराई गई और प्राथमिक उपचार दिया गया। समय पर मिले इलाज से युवक की जान बच गई। युवक ने बताया कि उसका अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हुआ था, जिससे तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया। बाद में पुलिस की समझदारी और भावनात्मक काउंसलिंग के बाद युवक ने दोबारा ऐसा न करने की बात कही।
मेटा और यूपी पुलिस की साझेदारी से 875 जानें बचीं
2022 से मेटा और यूपी पुलिस के बीच एक विशेष साझेदारी है, जिसके तहत फेसबुक पर कोई आत्मघाती पोस्ट दिखने पर मेटा यूपी पुलिस को तत्काल सूचित करता है। इस पहल से 1 जनवरी 2023 से 30 अप्रैल 2025 तक 875 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।



