भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया बढ़ते सैन्य तनाव का प्रभाव अब आम नागरिकों की जिंदगी पर भी पड़ने लगा है। 13 मई 2025 को देश की दो बड़ी एयरलाइंस — एयर इंडिया और इंडिगो — ने एहतियातन सात प्रमुख शहरों से आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द करने का निर्णय लिया है। जिन शहरों से उड़ानें रद्द की गई हैं, वे हैं: जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर और राजकोट।
क्यों लिया गया यह फैसला?
यह कदम भारत द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया है। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिशें की गईं, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया।
बीती रात जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में संदिग्ध ड्रोन गतिविधियां देखी गईं, जिसके बाद देश के हवाई सुरक्षा अलर्ट को और बढ़ा दिया गया है।
एयरलाइंस ने क्या कहा?
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोषणा की:
“यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। वर्तमान हालात को देखते हुए 13 मई को जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर और राजकोट की उड़ानें रद्द की जाती हैं।”
इंडिगो ने अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में कहा:
“क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की स्थिति लगातार बदल रही है। कृपया एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति अवश्य जांचें।”

यात्रियों के लिए सलाह
-
अपनी फ्लाइट की जानकारी एयरलाइन वेबसाइट या कस्टमर केयर से पहले ही प्राप्त करें।
-
रद्द उड़ानों के लिए फ्री री-बुकिंग या फुल रिफंड का विकल्प दिया जा रहा है।
-
हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच बढ़ाई गई है, अतः समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।
दोनों देशों के हवाई क्षेत्र पर असर
भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सुरक्षा के लिहाज़ से उत्तर और पश्चिम भारत के कई हवाई अड्डों पर उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है। 10 मई तक जो 32 एयरपोर्ट बंद किए गए थे, उनकी अवधि अब 14 मई सुबह 5:29 बजे तक बढ़ा दी गई है।
उधर, पाकिस्तान ने भी अपने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया है, जिससे कराची, लाहौर और इस्लामाबाद जैसे प्रमुख एयरपोर्ट सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





