उत्तर प्रदेश

फेसबुक पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाला आरोपी साजिद गिरफ्तार

निश्चय टाइम्स, बरेली | उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में देवरनिया थाना पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब गिरधरपुर गांव निवासी मोहम्मद साजिद ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा हुआ था और वीडियो में पाकिस्तानी झंडा लहराते व लोग जश्न मनाते नजर आ रहे थे।

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और हिंदू युवा वाहिनी के नेता हिमांशु पटेल ने इसे लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बहेड़ी के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी साजिद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद साजिद खुद थाने में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाने लगा, जिससे यह संकेत मिला कि वह अपनी गलती मान रहा है या दबाव में यह कर रहा है।

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया के दुरुपयोग और देशविरोधी गतिविधियों पर नजर रखने की आवश्यकता को उजागर करती है।

Related Articles

Back to top button