2027 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे रोहित-विराट? सुनील गावस्कर के बयान से मची हलचल

टी20 वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक साथ अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेकर अपने करोड़ों फैंस को चौंका दिया। अब दोनों दिग्गज केवल वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में बने रह पाएंगे?
इस चर्चा को हवा दी है पूर्व क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर के एक बयान ने। उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा,
“मुझे नहीं लगता कि रोहित और कोहली 2027 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे।”
गावस्कर का मानना है कि दोनों की उम्र 2027 तक क्रिकेट के लिहाज़ से काफी अधिक हो जाएगी — तब तक रोहित 40 साल के और कोहली 38 साल के हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि चाहे दोनों अभी शानदार प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन चयनकर्ता यह देखेंगे कि आने वाले वक्त में वे उतना ही योगदान दे सकते हैं या नहीं।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर दोनों खिलाड़ी लगातार रन बनाते हैं, तो कोई उन्हें टीम से बाहर नहीं कर सकता।
“अगर वो लगातार शतक बनाते रहे, तो भगवान भी उन्हें बाहर नहीं कर पाएंगे।”
वनडे रिकॉर्ड्स पर एक नज़र:
-
रोहित शर्मा: 273 मैच, 11168 रन, 32 शतक, 58 अर्धशतक, हाईएस्ट स्कोर – 264 रन
-
विराट कोहली: 302 मैच, 14181 रन, 51 शतक, 74 अर्धशतक, हाईएस्ट स्कोर – 183 रन
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। कुछ फैंस गावस्कर से सहमत हैं, तो कुछ को अब भी उम्मीद है कि 2027 में कोहली-रोहित का अनुभव भारत के लिए कारगर साबित होगा।



