उत्तर प्रदेश

लखनऊ से सीएम योगी की चेतावनी: “एक दिन आतंकवाद पाकिस्तान को निगल जाएगा

लखनऊ में ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को करारा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान आतंकवाद को पाल रहा है, लेकिन एक दिन यही आतंकवाद उसे निगल जाएगा।” सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह भारत की तरफ से पाकिस्तान की “गलत हरकतों” का निर्णायक जवाब था।

सीएम ने दो टूक कहा कि जो भारत की सुरक्षा को चुनौती देंगे, उन्हें ऐसी स्थिति में डाल दिया जाएगा कि उनके अंतिम संस्कार में भी कोई शामिल नहीं हो पाएगा। उन्होंने पाक सेना को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में उसके अधिकारी शामिल हो रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि पाकिस्तान एक विफल राष्ट्र बन चुका है।

इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा यूपी अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह समेत कई कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि भारतीय सेना ने हर बार पाकिस्तान की साजिशों का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Related Articles

Back to top button