उत्तर प्रदेश

श्रावस्ती में नहीं लगेगा जेठ मेला, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

श्रावस्ती जिले के तुलसीपुर क्षेत्र में स्थित दिकौली की बड़ी मजार पर इस वर्ष जेठ मेला आयोजित नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के चलते इस मेले की अनुमति नहीं दी है। इससे पहले बहराइच जिले में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले पारंपरिक जेठ मेले पर भी रोक लगाई गई थी। अब श्रावस्ती के सोनवा क्षेत्र की दिकौली मजार पर भी यही फैसला लिया गया है, जहां “बड़े पुरुष” के नाम से मशहूर इस स्थल पर हर साल एक महीने तक मेला लगता था।

बुधवार को सोनवा थाने में एसडीएम जमुनहा संजय कुमार राय, सीओ इकौना सतीश शर्मा और थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद ने मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया कि इस बार मेला आयोजित नहीं होगा। हालांकि पूर्व से लगती आ रही परंपरागत दुकानें लग सकती हैं, लेकिन बाहर से आए व्यापारियों को दुकानें लगाने से पुलिस ने रोक दिया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बृहस्पतिवार से जायरीन न आएं और किसी भी प्रकार का मेला आयोजन न हो। बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष एजाज अहमद, मोहम्मद आरिफ, रकीब अली और रफीक अहमद सहित कई लोग मौजूद रहे। प्रशासन ने मजार पर पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

Related Articles

Back to top button